कटिहार . सेवा को स्थायी करने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में राज्यव्यापी आह्वान के तहत जिले भर के आशा कार्यकर्ता, ममता, कुरियर कर्मी बुधवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के समर्थन में आशा, ममता, कुरियर कर्मियों ने समाहरणालय गेट पर धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है. हड़ताल व धरना प्रदर्शन बुधवार को संपन्न हो गया. नेताओं ने मौके पर कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, जच्चा-बच्चा मृत्यु-दर में कमी सहित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में आशा, ममता, कुरियर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. लेकिन इन कर्मियों को सरकारी कर्मी का दर्जा मिलना तो दूर की बात है. इसे न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रही है. संघ के नेताओं ने मौके पर केंद्र सरकार के द्वारा स्वास्थ्य योजनाओं के बजट में कटौती किये जाने पर एतराज जताते हुए कहा कि सरकार अगर आशा, ममता, कुरियर के मांगों पर ध्यान नहीं देगी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल भी किया जायेगा. मौके पर श्रमिक नेता रामलगन सिंह, दयानंद सिंह, वारिस हुसैन, कृष्णा तिवारी, निर्मला करकेटा, माला झा, ब्रजेश कुमार, कृष्णानंद सिंह, दिपेंद्र देव, कंचन कुमारी, सुबोध कुमार साह, देवेंद्र कुमार मंडल आदि ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे
कटिहार . सेवा को स्थायी करने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में राज्यव्यापी आह्वान के तहत जिले भर के आशा कार्यकर्ता, ममता, कुरियर कर्मी बुधवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के समर्थन में आशा, ममता, कुरियर कर्मियों ने समाहरणालय गेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement