29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल पर कटाव का खतरा

-उत्क्रमित मध्य विद्यालय कृष्णनगर केवाला का खत्म को सकता है अस्तित्व -लगभग पचास मीटर की दूरी पर हो रहा है कटाव फोटो नं. 37 कैप्सन – उत्क्रमित मध्य विद्यालयमनिहारी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कृष्णनगर केवाला में गंगा नदी के कटाव का खतरा मंडरा रहा है. विद्यालय के लगभग पचास मीटर की दूरी पर कटाव हो रहा […]

-उत्क्रमित मध्य विद्यालय कृष्णनगर केवाला का खत्म को सकता है अस्तित्व -लगभग पचास मीटर की दूरी पर हो रहा है कटाव फोटो नं. 37 कैप्सन – उत्क्रमित मध्य विद्यालयमनिहारी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कृष्णनगर केवाला में गंगा नदी के कटाव का खतरा मंडरा रहा है. विद्यालय के लगभग पचास मीटर की दूरी पर कटाव हो रहा है. इस विद्यालय में अबदपुर, हटकोला, नवाबी केवाला, कृष्णनगर केवाला, कारी कोसी बांध के 308 बच्चे पढ़ते हैं. 1914 में स्थापित विद्यालय को भूमि दाता बोध नारायण सिंह ने दी थी. मंगलवार को विद्यालय में 180 बच्चे उपस्थित थे. विद्यालय के बच्चे आशिष, जिन्टू कई बच्चों ने कहा कि उपर वाले से मन्नत मानते हैं कि विद्या का मंदिर हमारा विद्यालय कटाव से बच जाय. विद्यालय के बच्चों में कटाव का भय तनिक भी नहीं था. विद्यालय बच्चे प्रतिदिन पढ़ने आ रहे हैं. इस विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत पासवान, शिक्षक अशोक कुमार, भरत लाल मंडल, लक्षणदेव शिव, चितरंजन ओझा, शिक्षिका लिपि कुमारी, रूना कुमारी पदस्थापित हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक भी विद्यालय के समीप कटाव होने से काफी चिंचित हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में सभी सुविधा बच्चों को दी जाती है. विद्यालय में पर्याप्त भवन हैं. स्थानीय ग्रामीण वंशीधर ने बताया कि यह विद्यालय स्थानीय बच्चों के काफी महत्वपूर्ण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें