18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बनी सड़कें हुई बेकार

फोटो नं. 30 कैप्सन-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की स्थिति -विभागीय लापरवाही मरम्मत के अभाव में जर्जर हुई सड़केंप्रतिनिधि, कोढ़ाप्रखंड क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बनायी गयी प्रधानमंत्री सड़कों की स्थिति जर्जर हो गयी हैं. विभागीय निगरानी के अभाव में समय पर मरम्मत तक नहीं हो पा रही है. जिसके कारण लोगों को आवागमन में […]

फोटो नं. 30 कैप्सन-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की स्थिति -विभागीय लापरवाही मरम्मत के अभाव में जर्जर हुई सड़केंप्रतिनिधि, कोढ़ाप्रखंड क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बनायी गयी प्रधानमंत्री सड़कों की स्थिति जर्जर हो गयी हैं. विभागीय निगरानी के अभाव में समय पर मरम्मत तक नहीं हो पा रही है. जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि प्रखंड के सिमरिया चौक से नक्कीपुर को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण वर्ष 2013-14 में त्रिमूर्ति ई० जीकांस एंड ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड पूर्णिया द्वारा 18932201 रुपये के लागत से लगभग साढ़े तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य किया गया. लेकिन वर्षा के नाम मात्र से सड़क की स्थिति भयावह हो गयी. स्थानीय वार्ड सदस्य मो अकबर सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के समय ही ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल को सूचना उपलब्ध कराते हुए अवगत कराया था कि निर्माण कार्य में बेहतर सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है. कभी भी सड़क टूट सकता है तथा बड़े गड्ढे होने की आशंका जतायी जा रही है. लेकिन विभाग इस ओर कोई भी पहल करने को तैयार नहीं है. साथ ही अन्य सड़क मार्ग की भी स्थिति भयावह होती जा रही है. अगर समय पर विभाग या कार्य एजेंसी के माध्यम से सड़क की मरम्मत नहीं किया गया तो आने वाले समय में ग्रामीण यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो सकती है तथा अप्रिय घटना घट सकती है. तत्काल ग्रामीणों के सहयोग से वार्ड सदस्य के पहल पर मो लुकमान, इसहाक, अनवारूल, नुरूइस्लाम सहित दर्जनों लोगों ने सड़क को कटने एवं टूटने से बचाव के लिए मिट्टी भराई करना आरंभ कर दिया है एवं विभाग से इस ओर पहल करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें