कटिहार .नगर के जीआरपी चौक पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहने के कारण छात्र-छात्राओं, सरकारी कर्मियों एवं न्यायालय के कार्य से आने-जाने वालों को संकट का सामना करना आम बात हो गयी है. उक्त चौक के सटे रेलवे न्यू बिल्डिंग स्टेशन के कारण यात्रियों एवं डीआरएम बिल्डिंग के कर्मचारियों अधिकारियों के आवागमन का दबाव भी बना रहता है. खास कर इस चौक पर अवैध तरीके से बस अड्डा व टैंपो अड्डा के कारण दिन और शाम के समय उस चौक पर दोनों तरफ दुकानों के सज जाने से आने-जाने वालों को जान का खतरा बना रहता है. इस ओर न तो जिला प्रशासन, नगर प्रशासन व रेल प्रशासन का ध्यान इस ओर है. किसी बड़े हादसा के बाद प्रशासनिक दोषारोपण मामला ठंडे बस्ते में डालने का सिलसिला शुरू हो जायेगा. वैसे तो छोटी-मोटी घटना पर भी यही स्थिति पैदा होती है. रेल प्रशासन अपना पल्ला यह कह कर झाड़ लेता है कि रोड पीडब्ल्यूडी विभाग का है. इसलिए रेल प्रशासन के स्तर से कुछ नहीं किया जा सकता है. वहीं जिला एवं नगर प्रशासन द्वारा यह कह कर अपनी जवाबदेही से मुकर जाती है कि चूंकि अतिक्रमण रेल क्षेत्र के दुकानदारों द्वारा किया जाता है. इसलिए इसकी जवाबदेही रेल प्रशासन की होती है. अर्थात इस प्रकार जिम्मेदारी की फेंका-फेंकी कारण मुक्त भोगी एक मात्र शहरवासी व आम लोग होते हैं.
BREAKING NEWS
जीआरपी चौक पर अतिक्रमण से राहगीर परेशान
कटिहार .नगर के जीआरपी चौक पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहने के कारण छात्र-छात्राओं, सरकारी कर्मियों एवं न्यायालय के कार्य से आने-जाने वालों को संकट का सामना करना आम बात हो गयी है. उक्त चौक के सटे रेलवे न्यू बिल्डिंग स्टेशन के कारण यात्रियों एवं डीआरएम बिल्डिंग के कर्मचारियों अधिकारियों के आवागमन का दबाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement