23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार घंटे तक किया एसएच-77 जाम

फोटो नं. 37 कैप्सन-विरोध प्रदर्शन करती महिलाएं -बिजली के लिए ग्रामीणों का गुस्सा फूटा-गुस्साए लोगों ने राहगीरों के साथ की मारपीट-अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोलाप्रतिनिधि, फलकाफलका प्रखंड के भंगहा पंचायत के तुर्की गांव में आजादी के बाद से ही बिजली नहीं रहने के कारण व अन्य सुविधाएं नहीं मिलने पर शुक्रवार […]

फोटो नं. 37 कैप्सन-विरोध प्रदर्शन करती महिलाएं -बिजली के लिए ग्रामीणों का गुस्सा फूटा-गुस्साए लोगों ने राहगीरों के साथ की मारपीट-अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोलाप्रतिनिधि, फलकाफलका प्रखंड के भंगहा पंचायत के तुर्की गांव में आजादी के बाद से ही बिजली नहीं रहने के कारण व अन्य सुविधाएं नहीं मिलने पर शुक्रवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. सैकड़ों महिला पुरुष ने इसके विरुद्ध कुरसेला-फारबिसगंज स्टेट हाइवे-77 को चार घंटा जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया व कई राहगीरों के साथ मारपीट भी की. आक्रोशित ग्रामीण महिला पुरुष का कहना था कि भंगहा पंचायत के तुर्की गांव में 300 लोगों की आबादी है. लेकिन, आज तक इस गांव में कभी बिजली नहीं मिली, न ही एक भी चापाकल या कोई अन्य सरकारी सुविधा प्राप्त हुई है. हमलोग ने मुखिया से लेकर विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री तक गांव की समस्या को लेकर आवेदन दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वादा किया था कि वह स्वयं भंगहा गांव आयेंगे, लेकिन आज तक इस गांव की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. सड़क जाम कर रहे सैकड़ों महिला पुरुष जिला पदाधिकारी को आने की मांग कर रहे थे. जाम 11 बजे से 2 बजे तक रहा. सूचना पाकर पोठिया ओपी अध्यक्ष अशोक कुमार अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों के काफी मान-मनौवल के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम को तोड़ा. प्रशासनिक व्यक्तियों ने बिजली व सरकारी सुविधा दिलवाने का ग्रामीणों को भरोसा दिया. जाम के कारण सड़क के किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें