29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन-केरोसिन में हो रहा धांधली : कुणाल

-पत्थर बाड़ी टोला में सुविधाओं का अभाव, जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली सुधफोटो संख्या-1 कैप्सन-समस्या संग्रह का में संबोधित करते प्रतिनिधि, कटिहारप्रखंड के सिरनियां पूरब पंचायत अंतर्गत पत्थर बाड़ी गांव में एक भी घर में शौचालय नहीं है. शासन प्रशासन का दावा खोखला है. समस्या संग्रह यात्रा के उपरांत लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने यह […]

-पत्थर बाड़ी टोला में सुविधाओं का अभाव, जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली सुधफोटो संख्या-1 कैप्सन-समस्या संग्रह का में संबोधित करते प्रतिनिधि, कटिहारप्रखंड के सिरनियां पूरब पंचायत अंतर्गत पत्थर बाड़ी गांव में एक भी घर में शौचालय नहीं है. शासन प्रशासन का दावा खोखला है. समस्या संग्रह यात्रा के उपरांत लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने यह बात कहा. उन्होंने कहा कि पत्थर बाड़ी गांव में महिलाओं को खुले मैदान, खेत-खलिहान में शौच के लिए जाना मजबूरी. हर घर में शौच निर्माण का महत्वाकांक्षी योजना रिश्वत कमीशन का भेंट चढ़ रहा है. रोज कमाने-खाने वाले इस गांव के प्रति शासन-प्रशासन सौतेला व्यवहार करती आ रही है. पत्थर बाड़ी में ट्रांसफॉर्मर के अभाव में बिजली नहीं आती. गांव को सड़क, नाला-नाली, लोगों को इंदिरा आवास, बासगीत परचा, वृद्धा पेंशन, नि:शक्त, विधा पेंशन मयस्सर नहीं है. गरीब के राशन-केरोसिन धांधली किया जा रहा है. श्री कुणाल ने कहा कि केवल हर घर दस्तक दिया जा रहा है. मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मोजफ्फर हसनैन, मो नजीर, मो नैयर, बैजनाथ पासवान, श्रवण कुमार, मो मुर्तजा, मो महबूब, इफ्तेखार खां, रंजीत पासवान, गुड्डू राम, बिनोद साह, अशोक झा, अजीत पासवान, दिलीप सिंह, बिनोद यादव, सुरेश ासवान, मुख्तार, मकबूल, बैजनाथ पासवान, शंभू कुमार, अब्दुल सलाम, मो आजाद, मो तौफिक, मो जैनुल, गायत्री देवी, संजू देवी आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें