फिलहाल राज्य सरकार ग्रामीण चिकित्सकों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान से एक वर्ष का प्रशिक्षण देने को लेकर राज्य परामर्श दातृ समिति का गठन किया है. कटिहार जिले में 500 से अधिक ग्रामीण चिकित्सकों को इसका फायदा मिलेगा.
Advertisement
ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
कटिहार: सुदूर ग्रामीण व अन्य इलाके में कार्यरत ग्रामीण चिकित्सकों को राज्य सरकार प्रशिक्षित करने जा रही है. राज्य सरकार ऐसे चिकित्सकों को प्रशिक्षित कर उसे ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में तैयार करेगी. हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण करने के बाद राज्य सरकार उनसे […]
कटिहार: सुदूर ग्रामीण व अन्य इलाके में कार्यरत ग्रामीण चिकित्सकों को राज्य सरकार प्रशिक्षित करने जा रही है. राज्य सरकार ऐसे चिकित्सकों को प्रशिक्षित कर उसे ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में तैयार करेगी. हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण करने के बाद राज्य सरकार उनसे किस तरह की सेवा लेंगी.
जन स्वास्थ्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम का मिलेगा प्रशिक्षण . स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण व दुरस्थ क्षेत्रों में अप्रशिक्षित व कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को एक साल का प्रशिक्षण देगी. यह प्रशिक्षण राज्य स्वास्थ्य समिति व राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान (एनआइओएस) के संयुक्त तत्वावधान में दिया जायेगा. ग्रामीण व सदर इलाके के ऐसे स्वास्थ्य कर्मी को जन स्वास्थ्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम का एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक कटिहार में आंबेडकर इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन को स्टडी सेंटर के रूप में चिह्नित किया गया है. इस संस्था की ओर से इस वर्ष से प्रशिक्षण दिये जाने का काम शुरू कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement