फोटो संख्या-7 कैप्सन-मेला का उद्घाटन करते विधायक तारकिशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक अग्रवाल व अन्य प्रतिनिधि, कटिहारशहर के महेश्वरी एकेडमी मैदान में हेंडलुम हेंडीक्रॉफ्ट एक्सपो डिजनीलैंड मेला प्रदर्शनी का शुभ शनिवार को स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, मेयर विजय सिंह, उप मेयर पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से किया. इस मेला से लोग हेंडीक्राफ्ट आइटमों के साथ ज्वेलरी, चुड़ी, कंगन, क्राउरी वस्तु एवं फेंग सूई सैंडिल तरह-तरह के सुस्वादू अचार, मुरब्बे, पापड़ एवं गृहपयोगी कीचन वेयर, पर्दा, गलीचा, तरह-तरह के परिधान की खरीदारी कर सकेंगे. मेले में बच्चों एवं बड़ों के मनोरंजन के लिए अलग-अलग किस्मों के झूले लगाये गये हैं. इसमें ब्रेकडांस, ड्रागेन ट्रेन, चांद-तारा, मिक्की माउस, मिनी ब्रेड, हेलीकॉप्टर, थ्री-डी इत्यादि के माध्यम से लोग यहां मनोरंजन कर सकेंगे. प्रबंधक रंजीत साह ने बताया कि इस वर्ष का विशेष आकर्षण विदेशी टोरा-टोरा झूला है. जो संपूर्ण हाईड्रोलिक है और कटिहार में पहली बार आया है. मेला संचालन का समय संध्या 4.30 बजे से रात्रि 9.30 बजे का है. इस मौके पर विनय सिंह, बबन झा, सुनील गुप्ता, अजय साह, गोपाल गुप्ता, कृष्ण कुमार साहा राय, उमाकांत आनंद, सौरभ मालाकार, विजय सिंह, दिनेश दास, संदीप आनंद, दिलीप सिंह, भोला प्रसाद महतो, केवल प्रसाद गुप्ता, मनोज सिन्हा इत्यादि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
डिजनीलैंड मेला का किया शुभारंभ
फोटो संख्या-7 कैप्सन-मेला का उद्घाटन करते विधायक तारकिशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक अग्रवाल व अन्य प्रतिनिधि, कटिहारशहर के महेश्वरी एकेडमी मैदान में हेंडलुम हेंडीक्रॉफ्ट एक्सपो डिजनीलैंड मेला प्रदर्शनी का शुभ शनिवार को स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, मेयर विजय सिंह, उप मेयर पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से किया. इस मेला से लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement