वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम टिकट काउंटर व फ्लोर ठीक करने का काम किया जायेगा
कटिहार: कटिहार मॉडल स्टेशन को पूरी तरह से आधुनिकीकरण करने की स्वीकृति मिल चुकी है इस पर जल्द ही कार्य शुरू हो जायेगा. इसके अंतर्गत वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, टिकट काउंटर तथा फ्लौर ठीक करने का काम किया जायेगा. उक्त बातें कटिहार रेल मंडल के डीआरएम अरुण कुमार शर्मा ने डीआरएम बिल्डिंग के सभा कक्ष में प्रेस को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में प्रथम छह माह में कटिहार रेल मंडल की उपलब्धियां काबिले तारिफ रही है.
इन छह महीनों में कटिहार रेल मंडल की आय 339 करोड़ से 15 प्रतिशत ज्यादा हुई है. यात्री टिकट से रेलवे को 191 करोड़ की आय प्राप्त हुई है, जो पिछले साल के इसी अवधी के 157 करोड़ से 21.5 प्रतिशत ज्यादा है. श्री शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार माल भाड़े में पिछले छह महीनों में 664 रैक की लोडिंग हुई और इससे 183 करोड़ की आय रेलवे ने अर्जित की है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधी में 615 रैक की लदान हुई थी और 165 करोड़ की आय हुई थी. इसमें 251 रैक मक्के का लदान हुआ है. जबकि विगत वर्ष में इसी अवधी में 225 मक्के की रैक लोड किये गये थे. इसमें 51 मक्का रेक इस साल खोले गये. तीन नये स्टेशनों में रानीपतरा में 29 रैक, जलालगढ़ में 19 रैक और सूर्यकमल में 13 रैक से किये गये हैं. उन्होंने बताया कि पिछले छह महीनों में बिना टिकट यात्र करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 2.67 करोड़ जुर्माना की राशि वसूल की गयी है, जो पिछले साल के 2.32 करोड़ से 15 प्रतिशत ज्यादा है.
जुर्माना राशि वसूली गयी
बिना टिकट यात्र के खिलाफ 2655 अभियानों से इस अवधी में 51346 लोगों को जुर्माना किया गया और 42 लोगों को जेल भेजा गया. इसके अतिरिक्त रेलवे क्षेत्र में गंदगी फैलाने वाले 2792 लोगों से कुल दो लाख 96 हजार 690 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी. श्री शर्मा ने कहा कि रेल गाड़ियों के समय पालन के क्षेत्र में भी अच्छी प्रगति हुई है. यह पिछले वर्ष के 90 .36 से बढ़ कर 92.63 प्रतिशत हो गयी. इसी दौरान मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में समय पालन 91.98 प्रतिशत रही है. जो पिछले वर्ष 87.98 प्रतिशत थी. डीआरएम ने कहा कि नयी रेल गाड़ियों कामख्या आनंद बिहार साप्ताहिक एक्सप्रेस शुरू हुई है जो कटिहार रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है. इसके अतिरिक्त कटिहार से गुजरने वाली रेल गाड़ी में एनजीपी-अजमेर के उदयपुर तक बढ़ाया गया है. कटिहार से दूसरी गाड़ी एनजीपी दरभंगा से सितामढी तक बढ़ाया गया है. श्री शर्मा ने कहा कि एनजीपी हावड़ा साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत की गयी है. रेलवे बोर्ड से तिथि निर्धारण हो जाने पर कटिहार हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस और राधिकापुर आनंद बिहार लिंक एक्सप्रेस की शुरुआत की जायेगी. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा में आने वाली भीड़ को देखते हुए कटिहार और एनजीपी स्टेशन पर एक -एक अतिरिक्त सामान्य टिकट काउंटर खोले गये हैं.