18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत ग्रिड निर्माण के लिए भूमि चयन की मांग

मनिहारी . मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने ऊर्जा मंत्री बिहार को पत्र भेजा. मनिहारी में विद्युत ग्रिड निर्माण के लिए जल्द भूमि चयन करने की मांग की है. विधायक श्री सिंह ने बताया कि मंत्री को इस संबंध में पत्र भेजा गया है. जिसमें कहा गया कि छह मई को ऊर्जा विभाग के प्रबंध […]

मनिहारी . मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने ऊर्जा मंत्री बिहार को पत्र भेजा. मनिहारी में विद्युत ग्रिड निर्माण के लिए जल्द भूमि चयन करने की मांग की है. विधायक श्री सिंह ने बताया कि मंत्री को इस संबंध में पत्र भेजा गया है. जिसमें कहा गया कि छह मई को ऊर्जा विभाग के प्रबंध निदेशक मनीष वर्मा ने बल्दियाबाड़ी के भूमि का निरीक्षण कर ग्रिड के लिए उपयुक्त नहीं बताया था. इसके बाद नयाटोला स्थित चरवाहा विद्यालय में 110 मीटर लंबा एवं 70 मीटर चौड़ा जमीन देने को कहा गया. लेकिन वहां वर्षों से कटाव पीडि़त रह रहे थे. इसके कारण वहां जमीन खाली नहीं हो पायी. इसके बाद कुमारीपुर के विनय वर्मा, मनिहारी के पुष्पा झा ने जमीन ग्रिड के लिए दी. लेकिन विभाग के द्वारा स्वीकृत नहीं किया गया. इसके बाद प्रदूमण ओझा ने कांटाकोश मौजा में जमीन देने की सहमति दी है. विधायक ने बताया कि रैयती भूमि क्रय में जितनी राशि का व्यय होगा, उससे बहुत ही कम लागत में सरकारी भूमि बल्दियाबाड़ी में मिट्टी भर कर ग्रिड की स्थापना की जा सकती है. अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग से मैंने अनुरोध भी किया था. विधायक श्री सिंह ने बताया कि ऊर्जा विभाग के प्रबंध निदेशक और पदाधिकारी गण सरकारी भूमि पर ग्रिड स्थापित करने को इच्छुक नहीं हैं. विधायक ने मंत्री से मनिहारी में ग्रिड की स्थापना के लिए अपने स्तर से हस्तक्षेप की मांग की है. विधायक श्री सिंह ने बताया कि विद्युत ग्रिड के निर्माण होने से मनिहारी व अमदाबाद के लोगों को बिजली पर्याप्त मात्रा में मिलेगी. उन्होंने ऊर्जा मंत्री से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें