स्थानीय लोगों के मदद से घायल दामाद नगर थाना पहुंचे व घटना को लेकर आवेदन दिया. इसके बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं दूसरी ओर ससुर उपेंद्र साह पिता शंकर साह भी इस मारपीट में घायल हो गया जिसने अपने दामाद पर पीटकर घायल करने का आरोप लगाया है.
घटना को लेकर ससुर भी अपने दामाद के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. घटना को लेकर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.