प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबोध महलदार का भाई प्रदीप महलदार रविवार को शराब पीकर आया और घर में आकर अपने भाई व भाभी को गाली व गलौज देना शुरू कर दिया.
Advertisement
शराबी ने भाई-भाभी पर किया प्रहार
कटिहार: नगर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर मुहल्ले में एक शराबी को उसके भाई व भाभी ने शराब पीकर गाली देने का विरोध किया. इस बात को लेकर शराबी भाई ने अपने भाभी व भाई पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों व अन्य स्थानीय लोगों के मदद से […]
कटिहार: नगर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर मुहल्ले में एक शराबी को उसके भाई व भाभी ने शराब पीकर गाली देने का विरोध किया. इस बात को लेकर शराबी भाई ने अपने भाभी व भाई पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों व अन्य स्थानीय लोगों के मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
इस बात को लेकर भाई सुबोध व उसकी पत्नी गायत्री ने विरोध किया कि शराब पीकर हमलोगों को गाली क्यों देते हो. इस बात को लेकर प्रमोद धारदार हथियार उठाया अपने भाई सुबोध व भाभी गायत्री पर प्रहार कर दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को देख घर के अन्य सदस्य एवं स्थानीय लोगों ने घायल पति व पत्नी को इलाज के लिए अविलंब सदर अस्पताल में भरती कराया . घटना बाबत घायल के बयान पर स्थानीय थाना में मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. घटना को लेकर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement