21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन

फोटो-10 कैप्सन-शिविर में उपस्थित चिकित्स व अन्य प्रतिनिधि, कटिहार, नारायण मंडल स्मृति सेवा संस्थान नया टोला कटिहार के सौजन्य से डॉ अद्वेत मंडल बिनोदपुर कटिहार के क्लिनिक में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा सह परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन संस्था के नंदकिशोर प्रसाद मंडल अंजू देवी, केपी गुप्ता, डॉ मंडल ने किया. […]

फोटो-10 कैप्सन-शिविर में उपस्थित चिकित्स व अन्य प्रतिनिधि, कटिहार, नारायण मंडल स्मृति सेवा संस्थान नया टोला कटिहार के सौजन्य से डॉ अद्वेत मंडल बिनोदपुर कटिहार के क्लिनिक में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा सह परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन संस्था के नंदकिशोर प्रसाद मंडल अंजू देवी, केपी गुप्ता, डॉ मंडल ने किया. शिविर में आये रोगियों का इलाज व उनके बीच दवाई का भी वितरण किया गया. चिकित्सक डॉ मंडल ने कहा कि गर्म व ठंडा पेय पदार्थ पीने से अगर दांत में कनकनाहट होती हो तो आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर खुद को सुरक्षित रख सक ते है. जैसे ढेर सारा पानी पीये, दिन में दो बार ब्रस करे, तंबाकु का सेवन न करे साथ ही ब्रस तीन महीने में अवश्य बदल ले अन्यथा मसूढो में भी संक्रमण फै ल सकता है. इस मौके पर प्रिंयका, आर्णव,आरव, आरोहण सहित शैलेंद्र, ललन बिहारी, अमित, कुंदन, चंदन, भवेश, हसन, राजा,राजेश का अहम योगदान रहा. शिविर के दौरान फिजा खातून का भी इलाज डॉ मंडल ने किया. फिजा का दो दांत मसूढे सहित निकल गया था. पीडि़त फिजा के परिजनों ने डॉ मंडल का आभार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें