23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में विवाद

फोटो नं. 38 कैप्सन-दोनों पक्षों को समझाते पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में काफी ताना-तानी होने के कारण सोमवार को विवाद बढ़ने प्रशासन के पसीने छूट गये. हालांकि फलका थानाध्यक्ष सत्यनारायण राय एवं कई बुद्धिजीवी लोगों के पहल से बड़ी घटना घटने से बच […]

फोटो नं. 38 कैप्सन-दोनों पक्षों को समझाते पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में काफी ताना-तानी होने के कारण सोमवार को विवाद बढ़ने प्रशासन के पसीने छूट गये. हालांकि फलका थानाध्यक्ष सत्यनारायण राय एवं कई बुद्धिजीवी लोगों के पहल से बड़ी घटना घटने से बच गयी. गोविंदपुर गांव के अवर लाल शर्मा व अठगामा के मो जमीम के 1 एकड़ 48 डिसमिल जमीन का विवाद चल रहा है. जो न्यायालय के फैसले के लिए लंबित है. एक पक्ष के लोग सोमवार की सुबह ट्रैक्टर से दर्जनों लोगों के साथ लाठी-डंडा से खेत जोतने लगे. इसको लेकर काफी विवाद बढ़ गया. दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडे के साथ एकत्रित होकर खेत जोतने से रोकने लगे. जिससे दोनों पक्षों में विवाद काफी बढ़ गया. हालांकि एन मौके पर फलका थाना अध्यक्ष श्री राय, दरोगा श्रीपत यादव दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर खेत जोतने से रोक दिया तथा दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने की कोशिश की. परंतु विवाद और बढ़ते देख, इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी. तत्पश्चात कोढ़ा इंस्पेक्टर रूपेश कुमार, कुरसेला थानाध्यक्ष अनोज कुमार एवं स्थानीय मुखिया पति परमानंद शर्मा, सरपंच पति संजय कुमार, पूर्व मुखिया अब्दुल जब्बार, अनिल यादव, मो रईसुद्दीन ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामले को शांत किया तथा इंस्पेक्टर श्री कुमार ने दोनों पक्षों को न्यायालय के आदेश आने तक विवादित जमीन पर नहीं जाने को कहा. अन्यथा कार्रवाई करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें