फोटो नं. 15 कैप्सन-प्रेस वार्ता में शामिल जदयू नेता व अन्य कटिहार. जदयू के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष पद पर प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रमोद राय को मनोनीत किया है. इसकी जानकारी स्वयं नव मनोनीत जिला अध्यक्ष प्रमोद राय ने पत्रकारों को सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बतायी. उन्होंने कहा कि जदयू में पिछले 21 वर्षों से सक्रिय योगदान रहने का ही फल है कि जिलाध्यक्ष मुझे बनाया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पार्टी के सिद्धांतों पर चलना है. प्रदेश पार्टी से जो भी निर्देश होगा उसका शत प्रतिशत पालन करना व कराना प्राथमिकता में शामिल रहेगी. श्री राय ने कहा कि वर्तमान में चल रही चौपाल कार्यक्रम और दो जुलाई से शुरू होनेवाली घर-घर दफ्तर कार्यक्रम को और धारदार बनाया जायेगा. इस अवसर पर जदयू के पूर्व नगर जिला अध्यक्ष प्रमोद साहा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हबीबूर्रहमान, जदयू के वरिष्ठ नेता ललित चौधरी, नंदनी विश्वास, रत्नशील शिवम आदि दर्जनों नेताओं ने नव मनोनीत जिलाध्यक्ष को फूल माला पहना कर बधाई दिया.
जदयू के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष बने प्रमोद राय
फोटो नं. 15 कैप्सन-प्रेस वार्ता में शामिल जदयू नेता व अन्य कटिहार. जदयू के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष पद पर प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रमोद राय को मनोनीत किया है. इसकी जानकारी स्वयं नव मनोनीत जिला अध्यक्ष प्रमोद राय ने पत्रकारों को सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बतायी. उन्होंने कहा कि जदयू में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement