18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला ने सरपंच पर धमकी देने का लगाया आरोप

-एसपी को आवेदन सौंप न्याय की गुहार लगायीप्रतिनिधि, कटिहारकोढ़ा थाना क्षेत्र के महिनाथपुर पंचायत की एक महिला नूतन देवी पति शिवशंकर मालाकार ने एसपी को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. अपने आवेदन में पीडि़त महिला ने कहा कि पुरानी रंजिश को लेकर सरपंच वकील सिंह, पिंटु मालाकार, कपिलदेव मालाकार सहित […]

-एसपी को आवेदन सौंप न्याय की गुहार लगायीप्रतिनिधि, कटिहारकोढ़ा थाना क्षेत्र के महिनाथपुर पंचायत की एक महिला नूतन देवी पति शिवशंकर मालाकार ने एसपी को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. अपने आवेदन में पीडि़त महिला ने कहा कि पुरानी रंजिश को लेकर सरपंच वकील सिंह, पिंटु मालाकार, कपिलदेव मालाकार सहित अन्य के विरुद्ध न्यायालय में मारपीट को लेकर परिवाद संख्या 1058/14 दायर किया था. न्यायालय में गवाही उपरांत उन चारों को न्यायिक दंडाधिकारी की ओर से न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश मिला. सरपंच सहित सभी नामजद आरोपी न्यायालय में उपस्थित होकर छह जून 2015 को न्यायालय से जमानत लिया. पीडि़ता नूतन के अनुसार सरपंच वकील सिंह ने जमानत लेने के पश्चात नूतन व उसके पति को कहा कि उसने उसे न्यायालय में खड़ा कर उसकी पगड़ी उछाली है. इसका दंड उसे भुगतना होगा. सरपंच अपने सहयोगी के साथ मेरे घर पर आकर मुझे तथा मेरे पति को जान मारने की धमकी दी. इसमें एसपी छत्रनील सिंह ने संबंधित थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है . -कहते हैं सरपंचसरपंच वकील सिंह ने बताया कि नूतन देवी ने जो आरोप लगाये है वह बेबुनियाद है. नूतन देवी व उसके पड़ोस में मोबाइल चिप्स को लेकर मारपीट हुई थी. इसमें उसने पंचायत बिठाकर उसे उसके बदले रुपया भी दिला दिया. इसके बावजूद उन्होंने मेरे व अपने उक्त पड़ोसी के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दायर करा दिया. मुझे जब नोटिस मिली तो पता चला कि मेरे विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. धमकी देने की बात झूठी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें