कटिहार : आय से अधिक संपत्ति के मामले में शुक्रवार को पटना से आयी निगरानी विभाग की छह सदस्यीय टीम ने कटिहार स्थित मध्याह्न भोजन कार्यालय पर छापा मारा. इस दौरान निगरानी विभाग कार्यालय में रखे कागजातों व कंप्यूटर की जांच की. करीब चार से पांच घंटे तक जांच करने के बाद निगरानी विभाग की टीम वहां से रवाना हुई.
सनद हो कि मध्याह्न भोजन डीपीओ विरेंद्र नारायण यादव के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर निगरानी विभाग जांच कर रही है. इसी क्र म में कटिहार, अररिया, पूर्णिया सहित पटना में भी निगरानी विभाग ने छापा मारा. निगरानी विभाग की छापेमारी की बात सुनते ही कटिहार के प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया. डीपीओ विरेंद्र नारायण यादव के आय से अधिक संपत्ति के मामले में कटिहार के भी अधिकारी चपेट में आयेंगे अन्यथा नहीं यह एक सवाल बना हुआ है. फिलहाल डीपीओ विरेंद्र नारायणन पटना मीटिंग में गये हुए हैं.