27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने दो ओवरलोड ट्रक पकड़ किया पुलिस के हवाले

बारसोई . बारसोई क्षेत्र में ओवर लोड ट्रक के परिचालन से सड़कें जर्जर हो रही है. क्षमता से अधिक समान गिट्टी, बालू, पत्थर, सीमेंट, रड तथा अन्य सामान के ढोने से सड़कों की स्थिति बदतर होती जा रही है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की शाम प्रधानमंत्री सड़क आदमपुर से रघुनाथपुर […]

बारसोई . बारसोई क्षेत्र में ओवर लोड ट्रक के परिचालन से सड़कें जर्जर हो रही है. क्षमता से अधिक समान गिट्टी, बालू, पत्थर, सीमेंट, रड तथा अन्य सामान के ढोने से सड़कों की स्थिति बदतर होती जा रही है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की शाम प्रधानमंत्री सड़क आदमपुर से रघुनाथपुर भाया इमादपुर, आलेपुर, रहमानपुर, सुधानी सड़क पर दो ओवर लोडेड ट्रक पकड़ कर सुधानी ओपी के हवाले किया. जदयू नेता सह सूर्यापुरी जनक्रांति मोर्चा के संयोजक ख्वाजा शाहीद ने कहा कि इस संबंध में कई बार संबंधित पदाधिकारी को अवगत करवाया गया है. परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जो खेद का विषय है. अंत में पीडि़त ग्रामीणों ने ही ओवरलोड ट्रक पकड़ कर सुधानी ओपी प्रभारी के हवाले किया. उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामले में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाय अन्यथा व्यापक जन आंदोलन किया जायेगा. आक्रोशित ग्रामीणों में मुख्य रूप से तनवीर आलम, मो हलीम, सुशांत कुमार साह, मो तोसीम, मो इमाम, सहदेव कुमार राय, मो मुजफ्र सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें