18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

फोटो नं. 2 कैप्सन – प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते अतिथिकटिहार . शहर के शिव मंदिर चौक स्थित ऋषि भवन में वनवासी कल्याण आश्रम का पांच दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. जिसका उद्घाटन डॉ एलडी महेश्वरी ने दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के जिलाध्यक्ष निर्मल डालमियां […]

फोटो नं. 2 कैप्सन – प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते अतिथिकटिहार . शहर के शिव मंदिर चौक स्थित ऋषि भवन में वनवासी कल्याण आश्रम का पांच दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. जिसका उद्घाटन डॉ एलडी महेश्वरी ने दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के जिलाध्यक्ष निर्मल डालमियां ने किया. जबकि संचालन जिला सचिव बबन कुमार झा ने किया. मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी अनिल चमरिया उपस्थित थे. जिला अध्यक्ष निर्मल डालमियां ने संबोधित करते हुए कहा कि अगले महीने में कटिहार में भी वनवासी कल्याण आश्रम का बालिका छात्रावास बन कर तैयार हो जायेगा. जिससे यहां के वनवासी छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने में कठिनाई नहीं होगी. जिला सचिव बबन झा ने कहा कि कटिहार में लोगों के सहयोग से 32 एकल विद्यालय चल रहा है. समय-समय पर आदिवासी गांव में मेडिकल कैंप भी लगाया जाता है. मालूम हो कि आश्रम द्वारा संचालित एकल विद्यालय के सात जिलों के 148 आचार्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षित लोग एकल विद्यालय में बच्चों को प्रशिक्षित करने का काम करेंगे. इस अवसर पर भारती देवी, श्याम कपाडि़या, विनोद उपाध्याय, महरान उरांव, माया राम, गोविंद शर्मा, प्रमोद महतो, नटवर, विकास हेंब्रम, विष्णुदेव उरांव, रितेश, सिगराई आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें