कटिहार : बढ़ती गर्मी व धूप के कारण इन दिनों लोग खासे परेशान हैं. सुबह के सात बजे से ही सूर्य देवता आग उगलना शुरू कर देते हैं और 11 बजे के बाद लू चलना शुरू हो जाता है. जिसके कारण लोग जरूरी कार्य से ही बाहर निकलते हैं. नहीं तो घर में ही दुबके रहते हैं. इस धूप व भीषण गर्मी में रिक्शा, ठेला, दिन मजदूरी करने वाले लोगों के साथ-साथ स्कूली छोटे-छोटे बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. लोग दिन भर तपिश झेलने के बाद शाम को थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं.
नहीं है शहर में प्याऊ की व्यवस्था इस तपिश भरी गर्मी व धूप से लोगों का गला सुखने पर प्यास बुझाने के लिए प्याऊ की व्यवस्था निगम क्षेत्र में नहीं है. निगम प्रशासन द्वारा किसी भी चौक-चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गयी है. प्यास लगने पर जिन लोगों के जेब में पैसा रहता है. वे बोतल बंद पानी खरीद कर प्यास बुझाते हैं. वहीं गरीब लोग नलकूप की तलाश करते हैं. शीतल पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ी इस भीषण गर्मी में शीतल पेय पदार्थों की बिक्री तेज हो गयी है. ठंडा पेय में स्प्राइट, मिरिंडा, माजा, थम्सअप, कोका कोला की बिक्री जहां एक ओर जोरों पर है. वहीं दही की लस्सी, मौसमी, गन्ना, बेल का लस्सी भी लोग उपयोग कर रहे हैं. शहर के एक भी वैसा चौक-चौराहा नहीं है जहां इन पेय पदार्थों की बिक्री नहीं होती है.