फलका . पाक व बरकतों का महीना रमजानुल मुबारक का चांद गुरुवार को देखने के बाद मुसलमान भाइयों ने शुक्रवार से रोजा रखना शुरू कर दिया है. रमजानुल मुबारक की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. चांद देखने के बाद नमाज से तराबी करना शुरू हो जाता है. तराबी में बीस रकात की नमाज होती है. इसमें नमाजी कुरान के हायत सुनते हैं. वहीं चांद रात से ही लोग सेहरी खा कर रोजा रखते हैं. रमजान बरकतों का माह कहा जाता है. मुसलमान भाई सुबह से शाम तक भूखे-प्यासे रहते हैं और इबादत करते हैं. नहरी मसजिद के इमाम सब्बीर आलम बताते हैं कि इस महीना में एक इबादत करने से सौ इबादत का शबाब मिलता है. वहीं उन्होंने कहा कि इस महीना में दोनों हाथ खोल कर दान करें तथा भरपूर पुण्य कमायें. साथ ही उन्होंने रोजेदारों से कहा कि रोजे में झूठ न बोले, किसी का जीवत न करें. ना ही किसी को गाली दें. रमजानुल मुबारक को देखते हुए मसजिदों को काफी सजाया गया है. वहीं प्रखंड के सभी बाजारों में फल, खजूर, सेवई अन्य सामग्री की बाजार सज गयी है. आज से ही बाजारों में चहल-पहल दिखने लगी है. रमजान एक महीना तक चलेगा.
पाक व बरकतों का महीना रमजान चांद देखने के साथ शुरू
फलका . पाक व बरकतों का महीना रमजानुल मुबारक का चांद गुरुवार को देखने के बाद मुसलमान भाइयों ने शुक्रवार से रोजा रखना शुरू कर दिया है. रमजानुल मुबारक की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. चांद देखने के बाद नमाज से तराबी करना शुरू हो जाता है. तराबी में बीस रकात की नमाज होती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement