फोटो नं. 32 कैप्सन-चेक प्रदान करते अंचलाधिकारी कोढ़ा . पिछले 10 जून की रात्रि वज्रपात से 21 वर्षीय युवक की मौत को लेकर अंचल पदाधिकारी कोढ़ा ने बुधवार को पीडि़त परिवार को सरकारी सहायता के रूप में चार लाख रुपये का चेक सौंपा. मालूम हो कि प्रखंड के बासगड़ा पंचायत के गेड़ाबाड़ी बस्ती में 10 जून की रात्रि वज्रपात से गैनु मंडल के 21 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार मंडल की मौत हो गयी थी. मामले को लेकर अंचल पदाधिकारी कोढ़ा प्रवीण कुमार वत्स ने जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार एवं आपदा विभाग को सूचना उपलब्ध कराया गया था. जिस पर विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीडि़त परिवार को चार लाख रुपये का मुआवजा राशि उपलब्ध कराया गया. वहीं अंचल पदाधिकारी ने पीडि़त परिवार के घर गेड़ाबाड़ी बस्ती पहुंच कर पंचायत के सरपंच कुंती देवी, मुखिया प्रतिनिधि शिवनारायण शर्मा, राजस्व कर्मचारी अभयकांत मिश्र, मो आरिफ हुसैन, कामेश्वर तिवारी, जयकांत शर्मा, आनंद शर्मा की उपस्थिति में चेक प्रदान किया गया. चेक प्राप्त करने के दौरान मृतक संतोष के पिता गैनु मंडल, माता भारती देवी, बहन दीपा कुमारी फफक-फफक कर रोने लगी. एक कहा कि इकलौता पुत्र के मृत्यु के बाद परिवार पूरी तरह टूट चुका है. किसके भरोसे अब जिंदा रहेंगे. इस बातों को लेकर उपस्थित लोगों ने पीडि़त परिवार को सांत्वना देते हुए समझा-बुझा कर शांत किया.
BREAKING NEWS
परिजनों को चार लाख का चेक सौंपा
फोटो नं. 32 कैप्सन-चेक प्रदान करते अंचलाधिकारी कोढ़ा . पिछले 10 जून की रात्रि वज्रपात से 21 वर्षीय युवक की मौत को लेकर अंचल पदाधिकारी कोढ़ा ने बुधवार को पीडि़त परिवार को सरकारी सहायता के रूप में चार लाख रुपये का चेक सौंपा. मालूम हो कि प्रखंड के बासगड़ा पंचायत के गेड़ाबाड़ी बस्ती में 10 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement