आबादपुर . बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र चूंकि सूरजापुरी अल्पसंख्यक बिरादरी बाहुल्य क्षेत्र है. अत: इस क्षेत्र से भाजपा की ओर से उक्त बिरादरी को ही प्रत्याशी बनाया जाय. उक्त बातें सूरजापुरी डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के जिला अध्यक्ष मौलाना अनवारूल हक कासमी ने कही है.
श्री कासमी ने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा कि बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में सूरजापुरी अल्पसंख्यक मतदाताओं की संख्या लगभग दो तिहाई है तथा पिछले कई माह में इस बिरादरी के लोगों का भाजपा के प्रति काफी झुकाव हुआ है. ऐसे में इस बिरादरी को भाजपा अगर मौका देती है तो जीत अवश्य सुनिश्चित होगी.
वहीं इस ऑर्गनाइजेशन के अनुमंडल अध्यक्ष राकेउद्दीन चौधरी द्वारा भी भाजपा से इस बिरादरी के उम्मीदवार की वकालत की गयी है. सूरजापुरी नेताओं के सुर में सुन मिलाते हुए भाजपा अल्पसंख्यक नेताओं अबुल हयात, मो रकिबुल हक, मो असगर अली, सज्जाद आलम, मो मोजीबूर रहमान, मो नसीम, मो अदीना, मो हारूण रशीद, मो आजाद अली, मो तंजील, मो वासिफ, मो कमाल, मो नजमूल, मो जुलकरनैन, मो हनीफ, नस्तर दीदार, संजर आलम ने भी सूरजापुरी अल्पसंख्यक उम्मीदवार की बात कही है.