29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताबड़तोड़ फायरिंग, एक घायल

बरारी: घाट पर वर्चस्व व रंगदारी को लेकर बरारी थाना क्षेत्र के काढ़ागोला घाट पर सोमवार की रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान अपराधियों ने घाट पर कब्जा करने की नियत से दर्जनों राउंड गोली चलाकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. इस गोलीबारी में घाट एजेंट संजय यादव पर अपराधियों ने जानलेवा […]

बरारी: घाट पर वर्चस्व व रंगदारी को लेकर बरारी थाना क्षेत्र के काढ़ागोला घाट पर सोमवार की रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान अपराधियों ने घाट पर कब्जा करने की नियत से दर्जनों राउंड गोली चलाकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. इस गोलीबारी में घाट एजेंट संजय यादव पर अपराधियों ने जानलेवा हमला भी किया. लेकिन वे बाल-बाल बच गये. हालांकि, उनके साथ अमित यादव गोली लगने से घायल हो गये. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की खबर मिलते ही बरारी थानाध्यक्ष सदल-बल पहुंचे. तब तक अपराधी भाग चुके थे. घटनास्थल से 315 बोर का सात खोखा पुलिस ने बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात घाट पर 9.30 बजे कई बराती की डीजे बज रहा था. इस बीच काढ़ागोला घाट के लेसी संजय यादव, अमित यादव सहित सहयोगी नाश्ते की दुकान में खान-पान कर रहे थे. तभी गंगा नदी में दो मोटर वाली नाव रुकी. उससे लगभग दो दर्जन हथियारबंद अपराधी दुकान की ओर बढ़े और संजय यादव को देख गोली मारने का आदेश दिया. ताबड़तोड़ गोली चलने लगी. संजय यादव दुकान के पीछे खेत में भागा और गोली का छर्रा अमित को तीन जगह पंजरा, कमर व जांघ में लगी. इससे अमित यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस बीच बरारी थानाध्यक्ष को सूचना मिलते ही वह घटनास्थल की ओर सदल बल रवाना हुए. तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि सात खोखा 315 बोर का घटना स्थल पर पाया गया. कोढ़ागोला घाट लेसी संजय यादव बाल-बाल बचा.

संजय यादव के फर्द बयान पर बरारी थाना कांड संख्या 104/15 आर्म्स एक्ट के साथ गोबराही दियारा थाना कुरसेला का रजला बिंद, मटरा महतो, कनिक लाल महतो, नरेश महतो आदि को नामजद अभियुक्त बनाया है. गोली कांड की घटना काढ़ागोला घाट में होने से इलाके में जहां फिर एक बार दहशत का माहौल है. वहीं डीजे साउंड की आवाज के कारण कई आसपास लोग गोली कांड की आवाज भी नहीं सुन पाये. चर्चाएं यह भी है कि अपराधी की इतनी हिमाकत कि वह थाना से महज दो किलोमीटर पर दियारा क्षेत्र के अपराधी द्वारा यह वारदात करना पुलिस के लिए चुनौती सा है.

एसडीपीओ ने लिया जायजा
एसडीपीओ राकेश कुमार ने घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल का जायजा लिया और ग्रामीणों से मामले में घटना के बारे जानकारी प्राप्त की. एसडीपीओ ने कहा कि अपराधियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि घाट पर पुलिस कैंप नहीं रहने की वजह से अकसर अपराधी यहां अपराध की घटना को अंजाम देते हैं. ग्रामीणों की मांग पर पुलिस कैंप स्थापित करने पर सहमति जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें