फोटो नं. 33 कैप्सन-धरना में शामिल सेविका व सहायिका समेली . प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के द्वारा एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया. आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता सेविका संघ के अध्यक्ष माला कुमारी ने किया. धरना को संबोधित करते हुए अध्यक्ष माला कुमारी ने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों को नहीं मानती है तो सभी सेविका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जायेगी. उन्होंने कहा कि हमारी मांगों में सेविका व सहायिका का मानदेय प्रशिक्षित शिक्षकों की तरह देने, सेवा अवधि में मृत्युपरांत उनके आश्रितों को अनुकंपा आधार पर नौकरी देने, सहायिकाओं को चतुर्थवर्गीय श्रेणी का दर्जा देने, सेवा अवधि की उम्र सीमा 65 वर्ष करने, बाजार मूल्य पर पोषाहार आवंटित करने, आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय व नलकूप की व्यवस्था करने, यचन मुक्त की धमकी को वापस लेने, मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को समतुल्य मानदेय देने की मांग शामिल है. कार्यक्रम को भाकपा नेता दिनेश प्रसाद यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि ये सेविका लोग ढाई सौ रुपया मानदेय से लेकर तीन हजार रुपया मानदेय मिल रहा. यह उचित नहीं है. जबकि आजकल एक मजदूर 200-300 तक कमाते हैं. सेविकाओं को अच्छी मानदेय मिलनी चाहिए. मौके पर सचिव तारा देवी, कोषाध्यक्ष पूनम सिन्हा, रिंकू कुमारी, अर्चना कुमारी, नीतू कुमारी, नंदनी देवी, माला देवी, फूल कुमारी, विभा कुमारी, मनु, सुमनलता, अंजू कुमारी, मांडवी कुमारी, अनिता शर्मा, ललिता देवी, राखी कुमारी, कनिता सिंह, शोभा, साधना, इंद्रा, नीतू, अंजना देवी, सुनीता कुमारी, रेखा कुमारी सहित सहायिका उपस्थित थी.
BREAKING NEWS
सेविका व सहायिका का एक दिवसीय धरना
फोटो नं. 33 कैप्सन-धरना में शामिल सेविका व सहायिका समेली . प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के द्वारा एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया. आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता सेविका संघ के अध्यक्ष माला कुमारी ने किया. धरना को संबोधित करते हुए अध्यक्ष माला कुमारी ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement