25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में सफल छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

कटिहार . प्राजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्तौल में प्रचार्य भारतेंदू अजय की अध्यक्षता में वर्ष 2015 इंटर कला विज्ञान की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है. बस्तोल गांव की छात्रा कुमारी आरती शर्मा विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान लाते हए कटिहार जिला में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. […]

कटिहार . प्राजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्तौल में प्रचार्य भारतेंदू अजय की अध्यक्षता में वर्ष 2015 इंटर कला विज्ञान की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है. बस्तोल गांव की छात्रा कुमारी आरती शर्मा विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान लाते हए कटिहार जिला में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. प्राचार्य ने बताया कि वर्ष 2015 कला संकाय में कुल 88 छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें 46 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी व 40 छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई. विद्यालय के शिक्षक डॉ सुरेश कुमार भारती ने कहा कि प्रोजेक्ट कन्य उच्च विद्यालय में नियमित कक्षा से अच्छे परिणाम प्राप्त किये जा सकते है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में सफीकुल हसन, पंकज कुमार झा, सीमा कुमारी, प्रशांत कुमार सिंह, संगीता सिंह, सरिता कुमारी, असद आलम, राकेश कुमार, स्वाती कुमारी ने सफल हुए छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश में छात्राओं में प्रतिभाएं भरी हुई हंै. यह ऐसा क्षेत्र है जहां संसाधन का भले अभाव हो पर बच्चों में दिमागी क्षमता उपलब्ध है. ऐसे बच्चों को सहेजने, तराशने और सही दिखा की ओर प्रेरित करने की जरूरत होती है. वही विद्यालय में प्रथम सर्वश्रेष्ठ स्थान लाने वाली आरती ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के गुरुजनों को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें