इसी क्रम में यात्रियों के खान पान सेवा की बेहतरी, ट्रेनों का समय पर आवागमन, स्वास्थ्य शिविर, कर्मचारियों के रेलवे क्वार्टर और कॉलोनियों के बेहतर रख रखाव संरक्षा जागरूकता अभियान, सघन सतर्कता अभियान, सघन टिकट चेकिंग अभियान व योग शिविर पर विशेष ध्यान दिया गया है. डीआरएम श्री यादव ने कहा कि पखवाड़ा दिवस का विधिवत उद्घाटन रेलवे के एजीएम दयानंद झा द्वारा किया गया. इस दौरान कटिहार रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा के लिए करीब 10 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया.
उन्होंने कहा कि रेल अधिकारियों द्वारा 13 रेलवे स्टेशनों क्रमश: न्यूजलपाईगुड़ी, कटिहार, पूर्णिया, फारबिसगंज, जोगबनी, किशनगंज, रायगंज, कालियागंज, राधिकापुर, एकलखी,बुनियादपुर, बालुरघाट, हल्दीबाड़ी व जललपाईगुड़ी स्टेशनों का पर्यवेक्षण व निरीक्षण कर यात्री सुविधाएं आदि कार्य कराये गये हैं. वहीं ट्रेनों की बोगियों का निरीक्षण कर तत्काल सुविधा मुहैया करायी जायेगी. डीआरएम श्री यादव ने कहा कि इस दौरान बिना टिकट यात्री व सामनों पर जुर्माना वसूला गया. वहीं माल-ढुलाई में हुई वृद्धि की चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2014 के 23 करोड़ की तुलना में 2015 में 38 करोड़ रुपये माल भाड़े के रूप में रेल राजस्व की प्राप्ति हुई.