ज्ञात हो कि उक्त पंचायत के बासपोटा मोजा में खाता संख्या 267 खेसरा 188 रकवा 68 डिसमिल जमीन बिहार सरकार खास है. जिस पर ईंट सोलिंग रोड बना हुआ है. जो बासपोटा मोजा से प्राणपुर मोजा को जाती है. उक्त सड़क के गांव के मतिर्उर रहमान, मनव्वर, जहांगीर आलम सहित अन्य लोगों के द्वारा जबरन टीन की टाटी लगा कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है. जिसको लेकर गांव के ही मौफिज एवं गांव वाले द्वारा रास्ता खाली कराने को लेकर अंचल पदाधिकारी एवं सरपंच को आवेदन दिया गया था. जिस पर पांच जून शुक्रवार को अंचल पदाधिकारी द्वारा हल्का नंबर 5 के हल्का कर्मचारी मनोज कुमार को जांच के लिए भेजा गया था. जांच के क्रम में अभियुक्त मतिर्उर रहमान, जहांगीर, मनव्वर सहित अन्य लोगों के द्वारा हल्का कर्मचारी के साथ हाथापायी की तथा जांच में व्यवधान डाल कर उसे खदेड़ दिया था.
जिसकी लिखित शिकायत सीओ से की गयी लेकिन विभाग की ओर से आरोपी पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. मंगलवार को सुबह अकालू द्वारा विवाद सुलझाने के कोशिश के क्रम में उन लोगों ने सरपंच को लाठी डंडा से पीट कर घायल कर दिया. मामले को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. सभी ग्रामीण अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है. वहीं घायल सरपंच को देखने बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार साह पहुंचे तथा अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिया.