कटिहार: कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर सुबह नौ बजे एक मारुति वैन की चपेट में आने से भेड़िया रहिका निवासी पूर्व सैनिक जगदीश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने मारुति वैन संख्या डब्लू बी 02 के 3201 को जब्त कर तोड़-फोड़ किया. शव को मुख्य सड़क पर रख कर यातायात परिचालन बाधित कर दिया. उसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जला कर उग्र प्रदर्शन करने लगे.
घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार सीओ राजेंद्र सिंह, नगर थानाध्यक्ष रंधीर कुमार, सहायक थाना अध्यक्ष अभय यादव, पूर्व वार्ड पार्षद चंदू चौहान, संजय चौहान आदि मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह संध्या लगभग चार बजे सड़क जाम समाप्त कराया. वही पीड़ित परिवार को तत्काल पारिवारिक कल्याण मद से 20 हजार की राशि, कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि प्रदान की गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लोगों ने बताया कि वाहन चालक नशा की हालत में था. उनके वाहन से खाली बोतले व आपत्तिजनक समान मिली है. सड़क जाम के कारण कटिहार-पूर्णिया पथ के दोनों ओर वाहनों की लंबी जाम लग गयी थी. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई.