कटिहार : बिहार रक्षावाहिनी स्वयं सेवक संघ का धरना शुक्रवार को लगातार 14 वें दिन पांच सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के बाहर जारी रहा. गृहरक्षा वाहिनी के हड़ताल पर रहने की वजह से कई सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है. सरकारी कार्यालयों में इसका असर दिख रहा है.
गृहरक्षकों की पांच सूत्री मांगों में कर्त्तव्य भत्ता 300 से बढ़ाकर पांच सौ करने, गृहरक्षा वाहिनी विभाग में रिक्त स्थायी तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय पदों पर समायोजित करने, सेवा निवृति आयु को 58 से बढ़ाकर 60 वर्ष करने, सेवा निवृति के पश्चयात जीवन यापन भत्ता तीन लाख रुपये एक मुश्त में भुगतान करने, बढ़ती महंगायी को देखते हुए सरकारी कर्मचारियों की तरह भत्ता का भुगतान करने की मांग शामिल है.धरना की अध्यक्षता अशोक कुमार सिंह ने की.
मौके पर उपाध्यक्ष रामदेव यादव, अजीत कुमार झा, सचिव हीरा प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार सिन्हा, संगठन सचिव विरेंद्र कुमार शर्मा, महेंद्र झा, गणेश लाल यादव, श्याम लाल मंडल, कोषाध्यक्ष कपिल प्रसाद यादव, कार्यालय सचिव रंजीत सिंह, सखेंद्र शर्मा सहित अन्य होमगार्ड के जवान उपस्थित थे.