29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से निबटने को अधिकारियों ने कमर कसी

आजमनगर: बाढ़ खतरे को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को स्थानीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. साथ ही अधिकारियों ने कटाव निरोधक कार्यो का भी जायजा लिया. अपर समाहर्ता आपदा जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में आयी टीम ने महानंदा के बांया तटबंध में झौआ से दिल्ली दिवानगंज के बीच कटाव निरोधक […]

आजमनगर: बाढ़ खतरे को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को स्थानीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. साथ ही अधिकारियों ने कटाव निरोधक कार्यो का भी जायजा लिया. अपर समाहर्ता आपदा जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में आयी टीम ने महानंदा के बांया तटबंध में झौआ से दिल्ली दिवानगंज के बीच कटाव निरोधक कार्यो का स्थलीय जायजा लिया.

स्पर संख्या 15 रिंग बांध 56 धबौल स्थित चैन संख्या 669 अपस्ट्रीम, 695 स्पर व 711 जैसे अतिसंवेदन शील बिंदुओं का जायजा लिया. गौरतलब हो कि पिछले वर्ष स्पर संख्या 15 पूरी तरह धंस गया था तथा रिंग बांध 56 पर भीषण दबाब था. वहीं वर्ष 2013 में भी इसी स्पर का नोज क्षतिग्रस्त हुआ था. जबकि तटबंध के उक्त चैन संख्या पर हमेशा पानी का दबाब बना रहता है. जायजा लेने के क्रम में बांया तटबंध पर आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता की गाड़ी फंस गयी थी.

पैदल ही चलकर स्थिति का जायजा लिया तथा प्रभारी कार्यपालक अभियंता शंकर प्रसाद को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण करने के बाद एडीएम श्री सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक किया. बैठक में पंचगाछी ढाला से दाहिने तरफ बांध पर बने गढढे को दुरू स्त करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए एडीएम श्री सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें