18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में ही हो हाइकोर्ट बैंच की स्थापना

फोटो- 5 कैप्सन-बार कांउसिल के सदस्य सभा को संबोधित करते प्रतिनिधि, कटिहारभोगौलिक व वातावरण के दृष्टिकोण से कटिहार जिले में ही हाईकोर्ट बैंच की स्थापना होनी चाहिए. यह बात बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य शशि एस किशोर ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान कही. अधिवक्ता संघ भवन के मुख्य प्रशाल में आयोजित इस समारोह […]

फोटो- 5 कैप्सन-बार कांउसिल के सदस्य सभा को संबोधित करते प्रतिनिधि, कटिहारभोगौलिक व वातावरण के दृष्टिकोण से कटिहार जिले में ही हाईकोर्ट बैंच की स्थापना होनी चाहिए. यह बात बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य शशि एस किशोर ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान कही. अधिवक्ता संघ भवन के मुख्य प्रशाल में आयोजित इस समारोह में उन्होंने कहा कि चुकी परिवहन की व्यवस्था व जमीन की उपलब्धता के मामले में कटिहार जिला हमेशा सरल व उपयुक्त रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही कटिहार व समीपवर्ती जिला के अधिवक्ताओं के एक शिष्ट मंडल के साथ हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस से भी इस मामले में अपना पक्ष रखकर मांग करेगी. उन्होंने कहा कि हाइकोर्ट की खंडपीठ की स्थापना को लेकर रिट याचिका भी दायर करने की योजना है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अविभाजित बिहार में भी हाइकोर्ट की बैंच रांची में स्थापित था. इस कारण बढते हुई आबादी एवं दूरी को देखते हुए उच्च न्यायालय के खंडपीठ की स्थापना आवश्यक हो गयी है. उन्होंने कहा कि बिहार ऐडवोकेट वेलफेयर ट्रस्टी कमेटी की ओर से मिलने वाली चिकित्सा सुविधा में बढोतरी पर विचार हो रहा है. जल्द ही इसपर कोई न कोई निर्णय ले लिया जायेगा. इस मौके पर अधिवक्ता अजीत कुमार मोदी, अभय नंदन प्रसाद श्रीवास्तव, अरविंद कुमार सिंह,जीवछ प्रसाद साह, मुनेश्वर प्रसाद यादव, शम्स तबरेज, शंकर पोद्दार, प्रमोद कुमार मंडल, सिकंदर पासवान, बासुदेव लश्कर, दिनेश जयसवाल, दीपक कुमार मेहता, अनिल कुमार उपाध्याय, अशोक कु मार दास, कुंदन कुमार, नृपेंद्र नायक, मो जमाल सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें