18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजरत खाजा के निधन पर शोक

बलिया बेलौन . पटना स्थित खानकाह बारगाहे इशक तकीया शाही मित्तल घाट के गद्दी नंशी हजरत खाजा रूकनुद्दीन अहमद के अचानक निधन पर क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी. बलिया बेलौन, निस्ता, रेयांपुर, बेनीबाड़ी, शिकारपुर आदि गांवों से सैकड़ों लोग उनके जनाजे में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे. उन्हें शवाब पहुंचाने […]

बलिया बेलौन . पटना स्थित खानकाह बारगाहे इशक तकीया शाही मित्तल घाट के गद्दी नंशी हजरत खाजा रूकनुद्दीन अहमद के अचानक निधन पर क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी. बलिया बेलौन, निस्ता, रेयांपुर, बेनीबाड़ी, शिकारपुर आदि गांवों से सैकड़ों लोग उनके जनाजे में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे. उन्हें शवाब पहुंचाने के उद्देश्य से खाजा शाहिद हुसैन टिचर्स ट्रैनिंग कॉलेज निस्ता में फातेहा खानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉलेज के निदेशक एन शाहिदी ने बताया कि अब्बू बाबू बड़े सरकार के नाम से जाने जाते थे. वह फारसी, अरबी भाषा के विद्धान थे. उनके मानने वाले बिहार व बंगाल में बड़ी तादाद में लोग हैं. उनके निधन पर अब्दुल कैयूम, मो फरमान, अब्दुल कादीर, अली हसन, अली हैदर, अख्तर हुसैन, मजाहीद हुसैन, तौकीर उसमानी, अब्दुल मतलीब आदि लोगों ने शोक जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें