Advertisement
प्रसव कक्ष बदहाल, प्रसूता हो रही बेहाल
कटिहार: स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार के तमाम दावों के बीच कटिहार सदर अस्पताल की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. सदर अस्पताल का सबसे महत्वपूर्ण वार्ड प्रसव वार्ड है, जो बदहाल स्थिति में है. अस्पताल प्रशासन द्वारा ऐसे कमरे में प्रसव वार्ड बनाया गया है, जहां हवा का आवाजाही काफी कम है. […]
कटिहार: स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार के तमाम दावों के बीच कटिहार सदर अस्पताल की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. सदर अस्पताल का सबसे महत्वपूर्ण वार्ड प्रसव वार्ड है, जो बदहाल स्थिति में है. अस्पताल प्रशासन द्वारा ऐसे कमरे में प्रसव वार्ड बनाया गया है, जहां हवा का आवाजाही काफी कम है. मंगलवार को प्रभात खबर की टीम ने सदर अस्पताल के इस वार्ड में जब गये तो महिलाएं गरमी से परेशान थी. महिलाओं के अनुसार सुबह 10 बजे से बिजली नहीं रहने की वजह से गरमी में प्रसुता रोगी व उनके परिजन बेहाल हो रहे थे.
वार्ड के बाहर लगी थी भीड़
भीषण गरमी की वजह से प्रसव कराने आयी महिलाएं व उनके परिजन प्रसव वार्ड के बाहर बरामदे पर किसी तरह राहत पाने की कोशिश कर रहे थे. भीड़ इतनी थी कि आपस में ही लोग उलझ रहे थे. जगह की कमी की वजह से लोगों को बैठने तक की जगह नहीं मिल रही थी. महिलाओं ने बताया कि कोई पूछने वाला ही नहीं है. न ही स्वास्थ्य प्रशासन का कोई कर्मचारी व अधिकारी अबतक यहां आया है.
निकल रही थी दरुगध
प्रसव वार्ड अति महत्वपूर्ण वाडरें में से एक है. खासकर साफ सफाई को लेकर यहां विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए लेकिन मंगलवार को जब प्रभात खबर की टीम पहुंची तो भीतर से दरुगध आ रहा था. प्रसव कराने आयी महिलएं व उनके परिजन ने भी बताया कि वार्ड में इतना अधिक दरुगध है कि अंदर में रहने से किसी दूसरी बीमारी फैलने की संभावना बढ़ जाती है. गरमी व दरुगध की वजह से ही वे लोग बाहर में है.
कहती हैं महिलाएं
प्रसव कराने आयी हसनगंज की किरण देवी, खोड़वा के अंसरी खातून, बुधेला के सोनी खातून, हवाई अड्डा के रूबी देवी, शिवमंदिर चौक की सोनी देवी, धुरिया के जीनत खातून, तेजा टोला के चंदा देवी आदि ने बताया कि प्रसव वार्ड की स्थिति ऐसी है कि यहां एक घंटे भी रहना मुश्किल है. मजबूरी में वे लोग यहां आये है. आज दस बजे से बिजली नहीं है. वार्ड के भीतर से ही बदबू आ रही है. साफ सफाई के नाम पर खाना पूर्ति करते हैं.
कहते हैं उपाधीक्षक
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बीएन मिश्र ने कहा कि प्रसव वार्ड में बिजली की स्थिति सुधारी जायेगी. ही साफ-सफाई की बात तो वह नियमित होती है. अगर कोई कमी है, तो उसको ठीक किया जायेगा, ताकि मरीजों को दिक्कत न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement