27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल सेवा ठप, लैंड लाइन बाधित लोगों को दिक्कत

बलिया बेलौन: बलिया बेलौन क्षेत्र के कुरूम हाट में भारत संचार निगम की ओर से लगाये गये दूरभाष केंद्र के स्थापना के चार वर्ष बाद ही बंद हो जाने से लाखों के उपकरण बरबाद हो रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2000 में कुरूम हाट में दूरभाष केंद्र की स्थापना होने से कुरूम हाट […]

बलिया बेलौन: बलिया बेलौन क्षेत्र के कुरूम हाट में भारत संचार निगम की ओर से लगाये गये दूरभाष केंद्र के स्थापना के चार वर्ष बाद ही बंद हो जाने से लाखों के उपकरण बरबाद हो रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2000 में कुरूम हाट में दूरभाष केंद्र की स्थापना होने से कुरूम हाट सहित निकट के सबनपुर, शिकारपुर, बेनीबाड़ी, रेयांपुर, सिहरोल, बिझड़ा, भैंसा बांध आदि गांवों में करीब 250 लैंड लाइन उपभोक्ताओं के घरों में टेलीफोन की घंटी बजती थी.

जिससे लोगों को ग्रामीण क्षेत्र में लैंड लाइन की सुविधा मिलने से काफी सुविधा मिली थी. लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण एवं घटिया किस्म का केबल बिछाने की वजह से सेवा शुरू होने के कुछ दिन बाद से ही केबल में फॉल्ट होने लगा. इससे लैंड लाइन सेवा हमेशा बाधित होने लगा. विभाग की ओर से समय-समय पर ठीक नहीं किये जाने की वजह से धीरे-धीरे उपभोक्ता लैंड लाइन टेलीफोन को अपने घरों से हटाने लगे. इससे उपभोक्ता की संख्या घटती चली गयी और लैंड लाइन सेवा यहां बंद कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें