प्रतिनिधि, बलिया बेलौनपूर्व विधायक मांगन इंसान की मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी पूर्व मुखिया विनोदा देवी का रो-रोक कर बुरा हाल हो रहा है. उन्होंने रोते हुए बताया कि इस तरह आचानक उनके चले जाने से गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. बड़ी बेटी लाखों देवी ने कहा कि वह केवल पिता ही नहीं थे, दुखों के साथी भी थे. दूसरी बेटी सावित्री देवी ने कहा कि मेरे पिता ने जनता की जितनी सेवा की है, उससे कहीं ज्यादा लोगों ने उन्हें प्यार दिया है. तीसरी पुत्री संध्या, उनके बड़े भाई जीवन इंसान व राजेंद्र इंसान का रो-रोकर बुरा हाल है. जीवन भर संघर्ष करते रहेकदवा व प्राणपुर विधानसभा से दो बार विधायक रहे मांगन इंसान का बचपन से लेकर मृत्यु तक संघर्ष भरा रहा. बचपन में प्रारंभिक पढ़ाई बीच में ही छोड़ कर अपने पिता जी के कामों में हाथ बंटाने लगे. निषाद जाति से संबंध रखने वाले मांगन इंसान बचपन में मछली पकड़ने के कामों में पिता का साथ देते थे व सामाजिक कामों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. घर की माली स्थिति खराब रहने की वजह से मजदूरी का काम भी उन्हें करना पड़ा. 1965 में पहली बार मुखिया बनने के बाद भी घर की आर्थिक हालत नहीं सुधरी तो मछली पकड़ने व मजदूरी का काम जारी रखा. वर्ष 1980 में पहली बार कदवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े तो पूरे क्षेत्र में पैदल ही घूम-घूम टीन बजाकर अपना चुनाव चिह्न डंडी-तराजू छाप पर वोट मांगा और जीत भी हासिल की. 1985 में प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव दूसरी बार कांग्रेस की टिकट पर लड़े और जीत दर्ज की.
BREAKING NEWS
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
प्रतिनिधि, बलिया बेलौनपूर्व विधायक मांगन इंसान की मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी पूर्व मुखिया विनोदा देवी का रो-रोक कर बुरा हाल हो रहा है. उन्होंने रोते हुए बताया कि इस तरह आचानक उनके चले जाने से गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. बड़ी बेटी लाखों देवी ने कहा कि वह केवल पिता ही नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement