आजमनगर . पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के भवानीपुर बिहार हॉल्ट के निकट रेलवे ट्रैक से जीआरपी ने अज्ञात युवती का शव बरामद किया है. आशंका जतायी जा रही है कि उसकी हत्या कर रेल ट्रैक पर फेंक दिया गया है. जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस दौरान क्षेत्र में शव मिलने के बाद तरह-तरह की चर्चा होती रही. यह भी हवा में बात फैली कि आजमनगर प्रखंड के मल्लिकपुर पंचायत निवासी एक शिक्षिका का शव बरामद हुआ है जो लगभग 80 दिनों से लापता है. लेकिन जीआरपी पुलिस के छानबीन में यह बात सामने आयी कि अज्ञात युवती का शव है. जिसके बाद लगाये जा रहे कायास पर विराम लग गया. 80 दिनों से गायब शिक्षिका सोनैली में नियोजित शिक्षिका मल्लिकपुर पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी काजी फजलूर रहमान की पुत्री नाजिया खातून (27) का पता जीआरपी पुलिस ने लगा लिया है. वह पिछले 80 दिनों से अपने घर से गायब थी. शिक्षिका नयाटोला बालूगंज महमूद नगर विद्यालय में शिक्षिका के पद पर वर्ष 2007 से कार्यरत है. जो पिछले 28 फरवरी 2015 से गायब थी. जिसके अपहरण को लेकर परिजनों ने डीएसपी बारसोई, एसपी कटिहार के जनता दरबार सहित महिला आयोग एवं राज्य अल्पसंख्यक आयोग को भी आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी थी. शिक्षिका सोनैली बाजार में किराये के मकान में रह रही है.
अज्ञात युवती का शव रेलवे ट्रैक से बरामद
आजमनगर . पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के भवानीपुर बिहार हॉल्ट के निकट रेलवे ट्रैक से जीआरपी ने अज्ञात युवती का शव बरामद किया है. आशंका जतायी जा रही है कि उसकी हत्या कर रेल ट्रैक पर फेंक दिया गया है. जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement