Advertisement
करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत
कटिहार: नगर थाना क्षेत्र के तेजा टोला में सोमवार को निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे एक राजमिस्त्री की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शमशेर गंज निवासी शादिक (26) पिता अखलाक तेजा टोला के ग्रोवर स्कूल के समीप मंगल सिंह के यहां निर्माणाधीन भवन में काम कर […]
कटिहार: नगर थाना क्षेत्र के तेजा टोला में सोमवार को निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे एक राजमिस्त्री की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार शमशेर गंज निवासी शादिक (26) पिता अखलाक तेजा टोला के ग्रोवर स्कूल के समीप मंगल सिंह के यहां निर्माणाधीन भवन में काम कर रहा था. उसी क्रम में वह हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार विद्युत तार मुख्य मार्ग से काफी नजदीक है. इससे राजमिस्त्री शादिक उसकी चपेट में आ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. वहीं लोजपा के प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना पर अफसोस जताया. उन्होंने जिला प्रशासन से परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की मांग की है.
अब कौन करेगा परिवार का पालन
राजमिस्त्री शादिक की मौत के बाद बड़ा सवाल उठता है कि उसके परिजनों का भरण-पोषण अब कौन करेगा? चूंकि शादिक का पिता वृद्ध हैं व उसका बड़ा पुत्र ढेड़ वर्ष का है. इसको लेकर पत्नी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement