25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल नहीं तो वोट नही का लिया निर्णय

फोटो नं. 35 कैप्सन-पुल निर्माण के लिए नारेबाजी करते ग्रामीण.प्रतिनिधि, डंडखोराप्रखंड के रायपुर पंचायत के गोरफर में काली घाट व कसमा धार में पुल निर्माण की मांग को लेकर बड़ी तादाद में जुटे ग्रामीणों ने शनिवार को पुल नहीं-तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया. काली घाट-कसमा धार पुल निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा स्थानीय […]

फोटो नं. 35 कैप्सन-पुल निर्माण के लिए नारेबाजी करते ग्रामीण.प्रतिनिधि, डंडखोराप्रखंड के रायपुर पंचायत के गोरफर में काली घाट व कसमा धार में पुल निर्माण की मांग को लेकर बड़ी तादाद में जुटे ग्रामीणों ने शनिवार को पुल नहीं-तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया. काली घाट-कसमा धार पुल निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा स्थानीय सामुदायिक भवन में एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता उपमुखिया अरविंद पोद्दार ने की. जबकि संचालन चितरंजन भारती उर्फ लड्डू ने किया. सम्मेलन में ग्रामीणों ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पुल नहीं तो वोट नहीं के साथ वोट बहिष्कार करने का प्रस्ताव पारित किया. साथ ही इस मुद्दे को लेकर प्रखंड मुख्यालय में दो जून को एक दिवसीय उपवास सह धरना आयोजित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर मंच के अध्यक्ष विजय कुमार झा, डंडखोरा के पूर्व उपमुखिया रमेश मंडल उर्फ टिंकू, पंचायत समिति सदस्य बैजनाथ मंडल, देव नारायण पोद्दार, राज कुमार मिश्र, बबलु मरंडी उर्फ एलियाह, शुकदेव, युगल किशोर राम, बिटका सोरेन, बबलू मरांडी, सुनील मरंडी, शंकर मंडल, सुनील सिंह, सतानंद सिंह, गणेश मंडल, अशोक मंडल सहित बलुआ टोला, गोरफर, पररिया, सरमत्ती, रखा टोला, उरांव टोला, नवादा, पनसेरवा, मिलिक टोला, सोती आदि गांवों के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें