बलिया: बेलौन बलिया बेलौन क्षेत्र के भौनगर पंचायत के वार्ड नंबर चार मेहदीपुरगंज रोशनगंज के ग्रामीणों ने आधार कार्ड बनवाने वाले कर्मियों द्वारा रुपये की अवैध वसूली किये जाने के विरोध में शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि बिहार सरकार द्वारा आधार नि:शुल्क बनाने की बात कहती है.
ऐसे में किस स्थिति में राशि की वसूली किया जाता है. ग्रामीण साजुद्दीन, सोहेबा खातून, महेश शर्मा आदि ने बताया कि रुपया नहीं दिये जाने पर कर्मियों द्वारा कहा जाता है कि बगैर रुपया दिये यहां आधार कार्ड नहीं बनेगा. जहां जाना है चले जाओ. विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर, बीडीओ कदवा कुमार सौरभ से करने की बात कही है. इसके बाद भी रुपया लेने का सिलसिला जारी रहा तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के जनता दरबार में करने की बात कही है.
कहा कि पूर्व में बालूगंज भौनगर, रसलपुर आदि स्थानों में भी अवैध राशि की वसूली की गयी है. इस अवसर पर शुकरदी शर्मा, प्रमोद शर्मा, कर्मचंद्र शर्मा, अकलू, भेलू शर्मा, गांधी शर्मा, बुच्चन शर्मा, सब्बीर आलम आदि उपस्थित थे. कहते हैं मुखिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सैयद सज्जाद हुसैन ने कहा कि पंचायत में 10 दिनों से आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है. ऐसे में रुपया लिये जाने का समाचार नहीं है. कहीं से शिकायत मिलने पर डीएम से उक्त कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की जायेगी.