27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये एसडीओ से क्षेत्र के लोगों को है कई उम्मीदें

बलिया बेलौन . बारसोई अनुमंडल के नव पदस्थापित एसडीएम फिरोज अख्तर के पदभार संभालने पर क्षेत्र के लोगों ने उनका स्वागत करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने की उम्मीद जगी है. कांग्रेस नेता मो शौकत हुसैन ने कहा कि वह इस क्षेत्र से भली-भांति परिचित हैं. लोगों की समस्याओं से पहले से अवगत है. […]

बलिया बेलौन . बारसोई अनुमंडल के नव पदस्थापित एसडीएम फिरोज अख्तर के पदभार संभालने पर क्षेत्र के लोगों ने उनका स्वागत करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने की उम्मीद जगी है. कांग्रेस नेता मो शौकत हुसैन ने कहा कि वह इस क्षेत्र से भली-भांति परिचित हैं. लोगों की समस्याओं से पहले से अवगत है. उम्मीद से जन कल्याण की समस्याओं पर विशेष ध्यान देंगे. बेलौन के पूर्व मुखिया मो शाहिद हुसैन ने कहा कि यह क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. भाजपा अल्पसंख्यक नेता मो मुजा ने कहा कि एसडीएम बारसोई लोगों की आशा अनुरूप काम करेंगे. शाह फैसल ने कहा कि इस क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है. इस पर कार्य में तेजी लाना जरूरी है. आप के कदवा प्रभारी डॉ एमआर हक ने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी की तत्परता से विकास की धारा बहती है. ऐसे में जनता उम्मीद लगाये रखे हैं. कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया शिकारपुर के मो वसीम अख्तर, रिजवानपुर के मो शाकीर हुसैन, मधाईपुर के मो आफाक अख्तर, भौनगर के सैयद सज्जाद हुसैन, बेलोन के अब्दुल रउफ आदि ने व्यक्त किया है. ज्ञात हो कि बारसोई अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर के पदभार ग्रहण के अवसर पर दर्जनों प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पखंड कर्मी, अनुमंडल कर्मी उपस्थित थे. लोगों से बातचीत करते समय यहां की समस्याओं से भी अवगत हो रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें