21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में दो लोगों की मौत

कटिहार: जिले में हसनगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत के कालीगंज पोखरिया में भूकंप आने पर भागने के क्रम में 51 वर्षीय अधेड़ इंद्रदेव महतो घायल हो गये थे. उनकी मौत मंगलवार की देर शाम हो गयी. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत इंद्रदेव की पत्नी की भी स्थिति बिगड़ गयी है. उधर, आजमनगर प्रखंड के […]

कटिहार: जिले में हसनगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत के कालीगंज पोखरिया में भूकंप आने पर भागने के क्रम में 51 वर्षीय अधेड़ इंद्रदेव महतो घायल हो गये थे. उनकी मौत मंगलवार की देर शाम हो गयी. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत इंद्रदेव की पत्नी की भी स्थिति बिगड़ गयी है. उधर, आजमनगर प्रखंड के सालमारी वार्ड नंबर चार के निवासी श्याम सुंदर मंडल के 17 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की मौत हो गयी. भूकंप की दहशत से उसकी मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार दोपहर तकरीबन 12.37 में आये भूकंप के झटके महसूस होते ही घर में आराम कर रहे इंद्रदेव महतो उठ कर भागने का प्रयास किया. भूकंप आने के बाद वह भागने के क्रम में अपने आंगन में गिर पड़े. परिजनों ने उन्हें उठाकर तेल मालिश कर लिटा दिया. लेकिन, दोबारा जब भूकंप आया तो इस बार भी इंद्रदेव भागने के क्रम में गिर पड़े. पत्नी सुमित्र देवी सहित बेटा पंकज महतो, रंजीत महतो, पुत्री लाजवंती रानी ने अपने पिता को उठा कर बिस्तर पर लिटा दिया. देर शाम जब उन्हें घर वालों ने उठाने का प्रयास किया, तो उनकी मौत हो चुकी थी.

घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ जितेंद्र कुमार, सीओ कमल नयन, थाना अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जांच में जुट गये. घटना बाबत हसनगंज थानाध्यक्ष श्री यादव ने इस संदर्भ में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, लोजपा नेता समरेंद्र कुणाल, मुखिया पति पप्पु झा, मुखिया मो युसूफ, सरपंच पति सहित अन्य लोग मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को संतावना दी.

उधर, सालमारी पंचायत में वार्ड नंबर चार निवासी श्याम सुंदर मंडल उर्फ नुनूआ के 17 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की भी मौत भूकंप के दौरान में हो गयी. परिजनों ने बताया कि दीपक आंशिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था. घर के बाहर बैठा था. भूकंप आने के सदमे को ङोल नहीं पाय. जब धरती डोल रही थी, तो उसने दम तोड़ दिया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दीपक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. परिजनों को भी मुखिया खालेदा अंजुम व समिति मो जावेद आलम द्वारा तत्काल सहयोग राशि दी गयी. मौके पर वार्ड सदस्य भाई अशफाक व अबुलैश थे. उधर मुखिया खोलदा अंजुम ने कहा कि दोनों परिजन बीपीएल धारी हैं. उनको इंदिरा आवास उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें