कटिहार . शहर के आंबेडकर चौक पर तेजा टोला जाने वाला पीसीसी पथ के अधूरे निर्माण से आम लोगों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ती है. हाल ही में इस पथ का निर्माण बिहार सरकार पथ निर्माण योजना से बनाया गया है. लेकिन आंबेडकर चौक के पास कई मीटर तक निर्माण अधूरा है.
हालांकि इस मामले में बताया जाता है कि उक्त सड़क के उक्त भूखंड निजी और विवादित हैं. इस मामले में किसी जनप्रतिनिधि या प्रशासन का ध्यान नहीं है.
जिसके चलते आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके बनने से पूर्व जो मकान बना हुआ था, उसकी बात छोड़ भी दें तो नये मकान निर्माता उक्त सड़क के किनारे बने तीन फीट का लगा ईंट का खरंजा भी उखाड़ कर दखल में करने पर तुले हुए हैं.