कटिहार : एसबीआइ मिरचाईबाड़ी ब्रांच के अधिकारी के बयान पर सहायक थाना में तीन कार ऋण लेने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बैंक प्रबंधक ने अपने आवेदन में दरशाया कि बैंक ऋण लेने वाले लोग अपने तय किस्त न तो बैंक में जमा कर रहे और न ही बैंक के बुलाने पर बैंक आकर अपनी समस्या बता रहे हैं कि किस कारण वश वह अपना किस्त देने में असमर्थ हैं.
जिससे बैंक अपने ऋण की वसूली करने को लेकर बैंक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें ललियाही निवासी संजीव कुमार यादव पिता विंदेश्वरी यादव, नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार निवासी आनंद अग्रवाल एंड बरखा अग्रवाल पिता रामनारायण अग्रवाल, सहायक थाना क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी दिलीप कुमार पिता ललेश्वर शर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. सहायक थानाध्यक्ष ने बताया कि सहायक थाना पुलिस बैंक अधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है.