कटिहार . जेपी छात्र मोरचा की बैठक रविवार को आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता विकास सिंह और अभिजीत झा ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में मोरचा कहा गया कि जेपी छात्र के मोरचा के संस्थापक एवं सह लोजपा नेता समरेंद्र कुणाल पर एक निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप आर्थिक दोहन पर पर्दा डालने के लिए लगाया गया.
जय प्रकाश छात्रा मोरचा के अध्यक्ष विकास सिंह एवं अभिजित झा ने संयुक्त रूप से यह बात कहा. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिभावकों से री-एडमिशन, डेवलपमेंट चार्ज, कॉपी, किताब, स्कूल बैग, ड्रेस, आइ कार्ड तथा स्मार्ट क्लास आदि के नाम पर अवैध रूप से फी वसूला जा रहा है.
अभिभावक बच्चों के भविष्य के लिए मजबूरन ठगे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन राज्य सरकार के शिक्षा अधिकार कानून 2009 के तहत गरीब, पिछड़े समाज के नामांकन में 25 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित किया है. जिसका पालन नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल प्रबंधन के मनमानी एवं आर्थिक हित के खिलाफ पर अभियान जारी रहेगी. बैठक में मुख्य रूप से करण पोद्दार, गुड्डू खान, मुकेश पांडेय, मोनू, यशवंत कुमार मंडल, अमित पोद्दार, प्रमोद पासवान, विकास पासवान सहित कई छात्र नेता उपस्थित थे.