कदवा: प्रखंड के कदवा पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बिहारीलाल बूबना की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद अशोक अग्रवाल उपस्थित हुए. जानकारी के अनुसार बैठक में उपस्थित पंचायत जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा मेरे पांच वर्षो के कार्यकाल के दौरान सात करोड़ रुपये विकास मद में दिया गया.
इसमें कदवा प्रखंड में मैंने विभिन्न गांवों में सड़कों के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये खर्च किये तथा आवश्यकतानुसार विभिन्न गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए 100 से अधिक चापाकल दिये. श्री अग्रवाल ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को दस हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता मिल सके इसके लिए संघर्ष जारी है. जबकि सरकार ने पांच सौ रुपया प्रतिमाह चालू किया है, जो शुभ के संकेत हैं. इस दिशा में भविष्य में आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि जिले के 1540 गांवों में केंद्र सरकार प्रायोजित योजना राजीव गांधी ग्रामीण विद्युत सेवा के तहत कार्य चालू कर दिया गया है. इस ठेका ‘इनरगो’ कंपनी को दिया गया है. यह कार्य 180 करोड़ की लागत से किया जाना निर्धारित है. इसके तहत पुराने जले ट्रांसफारमरों को बदलना, सीरीज वोल्टेज वाले स्थान में अधिक से अधिक क्षमता वाले विद्युत ट्रांसफारमर उपलब्ध कराना, वायरिंग कराना आदि शामिल है. श्री अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि अगर कोई बिचौलिया विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने, विद्युत वायरिंग करने आदि के नाम पर रुपये की मांग करे तो इसकी सूचना मुङो अवश्य दें. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के मान-सम्मान के लिए तत्पर रहने की बात कही.
बैठक में कदवा पंचायत के मुखिया शशिकला देवी, जिला पार्षद रिंकू सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप पोद्दार एवं शिला देवी, जिला पार्षद रूकमणि देवी पति अशोक कुमार मेहता, पूर्व प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, वार्ड सदस्य युवराज शर्मा, जाकीर हुसैन, माधुरी देवी, मंतरया देवी, मिथलेश कुमार साह, उपमुखिया फुल कुमार विश्वास, जितेंद्र चौहान, भगवतिया देवी, नीलम देवी, रीना देवी तथा त्रिवेणी विश्वास, पप्पू सिंह, पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.