कोढ़ा . प्रखंड के लोगों को क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि का वितरण छ: मई से होगा. उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार ने बतायी. मालूम हो कि बीते दिनों विनाशकारी चक्रवाती तूफान से व्यापक पैमाने पर प्रखंड क्षेत्र में गृहस्थी के साथ-साथ फसल क्षति हुआ था. जिसके लिए बिहार सरकार ने मुआवजा की घोषणा किया एवं पीडि़त लोग भी मुआवजे को लेकर कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया था. तब जाकर पूर्ण मुआवजा देने की बात मानी थी तथा प्रखंड के किसानों के क्षति हुए फसल एवं गृह का सर्वेक्षण किया गया था. जिसमें पांच हजार ग्यारह किसानों का प्रभावित रकवा दो हजार नौ सौ अट्ठाइस हेक्टेयर के विरुद्ध सहायता राशि के रूप में तीन करोड़ 95 लाख 36 हजार छह सौ चालीस रुपये का वितरण किया जायेगा. जबकि आवास के लिए अलक से राशि आवंटित किया गया है. मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार विनोद कुमार ने बताया कि मुआवजा राशि का वितरण छह मई से आरंभ होगा. जिसके लिए संबंधित अधिकारी एवं कर्मी को लगाया गया है. वहीं अंचल पदाधिकारी कोढ़ा जयजय राम ने बताया कि राशि प्राप्त नहीं हुआ है. उपलब्ध होते ही वितरण आरंभ किया जायेगा. जबकि कृषि विभाग की ओर से प्राप्त होने वाले मुआवजा राशि का वितरण 10 मई तक प्रखंड स्तर से वितरित किया जायेगा. जिसके लिए शिविर आयोजित किया जायेगा.
BREAKING NEWS
तूफान में फसलों की क्षति का मुआवजा छह मई से होगा वितरण: एसडीओ
कोढ़ा . प्रखंड के लोगों को क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि का वितरण छ: मई से होगा. उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार ने बतायी. मालूम हो कि बीते दिनों विनाशकारी चक्रवाती तूफान से व्यापक पैमाने पर प्रखंड क्षेत्र में गृहस्थी के साथ-साथ फसल क्षति हुआ था. जिसके लिए बिहार सरकार ने मुआवजा की घोषणा किया एवं पीडि़त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement