फोटो नं. 30 कैप्सन-मुकदमा के विरोध में बंद रहे दुकान प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के शिकारपुर व बिझाड़ा के ग्रामीणों द्वारा कुरूम हाट में तूफान संबंधित बात को लेकर आये अंचल पदाधिकारी कदवा मो सउद आलम द्वारा स्थानीय लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किये जाने के विरोध में कुरूम हाट के व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्वत: बंद रहे. लोगों ने कहा कि सीओ से मांगा राहत तो कर दी जेल भेजने की तैयारी. विदित हो कि कदवा में आयी चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने 23 अप्रैल को अंचल पदाधिकारी कदवा मो सउद आलम शिकारपुर व बिझड़ा पंचायत पहुंचे थे. इसी दिन मो सउद आलम द्वारा बलिया बेलौन थाना में 11 लोगों को नामजद अभियुक्त व 50-60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध बंधक बना कर मारपीट करने एवं उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने का मामला दर्ज कराया था. स्थानीय लोगों ने झूठे मुकदमें में सीओ द्वारा फंसाये जाने के विरोध में कुरूम हाट के सभी प्रतिष्ठान बंद रखा व विरोध प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व बिझाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया शाहिदूर रहमान एवं मो मसूद आलम व बिझाड़ा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मो तनवीर आलम, मो आजाद, मो कैशर, मो हाशिम, मो रमजानी आदि कर रहे थे. इनलोगों ने कहा कि ग्रामीण व चक्रवाती तूफान से पीडि़त परिवार सीओ कदवा से मुआवजे की मांग किया था. बदले में स्थानीय लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में बनाये गये अभियुक्तों में ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो अन्य प्रदेशों में पिछले कई माह से कार्य कर रहे हैं. पूर्व मुखिया शाहिदूर रहमान ने कहा कि सीओ से मांगा राहत तो उन्होंने कर दी जेल भेजने की तैयारी. वहीं पूर्व मुखिया मसूद आलम ने कहा कि सीओ द्वारा किये गये मुकदमा वापस नहीं होता है तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
BREAKING NEWS
सीओ से मांगी राहत को कर दी जेल भेजने की तैयारी
फोटो नं. 30 कैप्सन-मुकदमा के विरोध में बंद रहे दुकान प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के शिकारपुर व बिझाड़ा के ग्रामीणों द्वारा कुरूम हाट में तूफान संबंधित बात को लेकर आये अंचल पदाधिकारी कदवा मो सउद आलम द्वारा स्थानीय लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किये जाने के विरोध में कुरूम हाट के व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्वत: बंद रहे. लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement