11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित पीड़ितों ने किया सड़क जाम

कदवा: कदवा में आयी चक्रवाती तूफान से हुए भारी नुकसान के बारह दिनों बाद भी पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध नहीं कराया गया है. इससे आक्रोशित पीड़ित परिवारों ने कानपुर कनहरिया पीडब्ल्यूडी पथ पर चक्का जाम कर दिया. शुक्रवार देर रात सांसद तारिक अनवर एवं बीडीओ कदवा कुमार सौरभ के समझाने-बुझाने के बाद यातायात चालू […]

कदवा: कदवा में आयी चक्रवाती तूफान से हुए भारी नुकसान के बारह दिनों बाद भी पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध नहीं कराया गया है. इससे आक्रोशित पीड़ित परिवारों ने कानपुर कनहरिया पीडब्ल्यूडी पथ पर चक्का जाम कर दिया. शुक्रवार देर रात सांसद तारिक अनवर एवं बीडीओ कदवा कुमार सौरभ के समझाने-बुझाने के बाद यातायात चालू कराया गया.

जानकारी के अनुसार प्रखंड के चौनी, परभेली एवं गेठौरा में चक्रवाती तूफान से पीड़ित परिवारों को नुकसान के बारह दिनों बाद भी राहत सामग्री उपलब्ध नहीं कराये जाने, सांसद तारिक अनवर द्वारा पीड़ितों को हाल नहीं जानने, बार-बार सरकारी कर्मचारी एवं पदाधिकारी द्वारा चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान के जांच को लेकर खानापूरी किये जाने के विरोध में हजारों की संख्या में चौनी, गेठौरा एवं परभेली के लोगों ने चांदपुर कनहरिया पीडब्ल्यूडी पथ में विभिन्न स्थानों पर टायर जला कर यातायात व्यवस्था को शुक्रवार को दिन के दस बजे से ही ठप कर दिया. चक जाम का नेतृत्व भाकपा के जिला सचिव विनोदानंद साह व स्थानीय बुद्धिजीवी कर रहे थे.

चक्का जाम करने वाले हजारों लोग कटिहार सांसद तारिक अनवर एवं जिला प्रशासन पर पीड़ितों की अनदेखी करने का आरोप लगा रहे थे. यातायात ठप होने की सूचना भाकपा जिला सचिव ने अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई डॉ महेंद्र पाल को दूरभाष पर दी. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार सौरभ, कदवा थानाध्यक्ष रूपेश कुमार रंजन सशस्त्र बलों के साथ चक्का जाम स्थल चौनी व हसलपुर पहुंचे और लोगों को समझाया. मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख रवि कुमार साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार दास, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, कुम्हड़ी पंचायत सचिव मनोज कुमार सिंह आदि ने भी आक्रोशित लोगों को समझाया. इसके बाद आक्रोशित शांत हुए. इसी दौरान कटिहार सांसद तारिक अनवर, पूर्व पथ निर्माण राज्य मंत्री सह एनसीपी नेता हिमराज सिंह, सांसद प्रतिनिधि इनामुल हक, एनसीपी के छात्र युवा जिलाध्यक्ष धनराज सिंह आदि भी पहुंचे. श्री अनवर ने आक्रोशित लोगों से विलंब से क्षेत्र में आने पर क्षमा मांगते हुए जिलाधिकारी प्रकाश कुमार से मिल कर राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. लगभग बारह बजे रात यातायात व्यवस्था सुचारु हो सका.

राहगीर को बीडीओ समझ कर महिलाओं ने घेरा
चांदपुर कनहरिया पीडब्ल्यूडी पथ में यातायात व्यवस्था को ठप करने वाले पीड़ित परिवारों में से दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने एक राहगीर प्रखंड के सगुनिया ग्राम निवासी मो नौशाद आलम को बीडीओ समझ कर घेर लिया. जाम हटाने के दौरान बीडीओ कदवा कुमार सौरभ की गाड़ी चौनी चौक पर लगी थी. बीडीओ कदवा श्री सौरभ लोगों को समझाते-बुझाते हुए हसलपुर की ओर पांव पैदल बढ़ गये थे. उसी बीच बीडीओ के गाड़ी के पास खड़े एक राहगीर सुगिनया ग्राम निवासी मो नौशाद आलम को दो दर्जनों से अधिक की संख्या में महिलाओं ने बीडीओ समझ कर घेर लिया. स्थानीय एक व्यक्ति द्वारा नौशाद आलम नाम की पुष्टि करने के बाद महिलाओं ने उन्हें छोड़ा, अन्यथा मामला बढ़ सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें