इसी बीच फलका प्रखंड के शालेहपुर गांव के मो कादिर खान पिता स्व फखरूद्दीन खान काठमांडू में फंसे हुए हैं. कादिर खान ईद की नमाज पढ़ कर अपने बाल-बच्चों के भरण-पोषण को लेकर कमाने के लिए काठमांडू गये थे.
वहां वह स्पोर्ट सिलाई के फैक्टरी में सिलाई का कार्य करते हैं. उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनकी पत्नी शाहिदा खानम बदहवास पड़े हुए हैं. कादिर खान का पुत्र सोनू खान जैकी ने बताया कि शनिवार को भूकंप के बाद पिताजी से फोन पर बात हुई थी. उन्होंने बताया था कि जिस फैक्टरी में हम काम करते हैं, वह गिर गयी है. फैक्टरी मालिक बूरी तरह घायल है. मैं सुरक्षित हूं. मालिक का इलाज अस्पताल में करवा रहा हूं. फिर रविवार के भूकंप के बाद पिताजी से बात नहीं हो पा रही है. बहरहाल उनके परिजनों का दिल-दहल रहा है. कहीं कुछ अनहोनी न हो जाय. वहीं कादिर खान के छोटे-छोटे बच्चों ने सरकार से गुहार लगाया है कि मेरे पापा को वापस ला दें.